ठियोग | ठियोगमंडल भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्याम सिंगटा ने प्रकोष्ठ की 11 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। सिंगटा के अनुसार मंडल अध्यक्ष दीपराम वर्मा की मौजूदगी में इस कार्यकारिणी का गठन मंगलवार को किया गया। कार्यकारिणी में सुरेश शर्मा भराड़ा और रोशनलाल कंडयाली को उपाध्यक्ष बनाया गया। सोहनलाल भराड़ा का महामंत्री, सुरेश शर्मा धमांदरी निशु झराईक चिखड़ को सचिव, रामकिशन चिखड़, सुरेश ददास, पूर्णदत्त बड़ोग, प्रेमसिंह धमांदरी और इंद्रसेन मखैईक शैथला को सदस्य बनाया गया है। श्याम सिंगटा ने कहा कि प्रकोष्ठ आने वाले विस चुनावों में ठियोग कुमारसेन में भाजपा के लिए कार्य करेगा और समय समय पर प्रकोष्ठ की बैठकें आयोजित की जाएंगी।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
ठियोग भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की 11 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित
... minutes read
Post a Comment