वीरभद्र रोहड़ू में वालीबाल खिलवाने तक सीमित


बिलासपुर — पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि वीरभद्र सिंह के लिए खेलों का विकास रोहड़ू में क्रिकेट व रामपुर में वालीबाल टूर्नामेंट के आयोजन करवाने तक ही सीमित रह गया है। एचपीसीए मामले में की जा रही कार्रवाई पर लेक व्यू कैफे में पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रेस कान्फ्रेंस में कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस के पिछले कार्यकाल में हुए एक मामले का जिक्र करते हुए कहा कि नालागढ़ में हिमालयन फर्टिलाइजर नामक फैक्टरी बेची गई थी। इसमें शर्त यह रखी गई थी कि वहां केवल मात्र उद्योग ही लगेगा। ऐसा न होने पर जमीन सरकार को वापस करनी होगी, लेकिन कुछ माह बाद ही उक्त प्रापर्टी बेचने का मामला कांग्रेस मंत्रिमंडल में पहुंचा और उस समय के प्रधान सचिव उद्योग ने बाकायदा फाइल पर नोटिंग करके इसे गलत ठहराया था। बावजूद इसके मंत्रिमंडल ने इसे पलट दिया और तीन करोड़ की प्रापर्टी करीब आठ करोड़ में निजी हाथों में बेच डाली थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री व उद्योगमंत्री के खिलाफ मामला बनता था, लेकिन कानूनी विशेषज्ञों की राय ली गई तो उस ओर से कहा गया कि मंत्रिमंडल की सामूहिक जिम्मेदारी होती है, लिहाजा किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ कार्रवाई तर्कसंगत नहीं होगी, लेकिन कांग्रेस सरकार अब व्यक्ति विशेष के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जो कि समझ से परे है।







from Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews