हमीरपुर —सुजानपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का आधिकारिक ऐलान करने से पहले यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश कांग्रेस की सर्वे रिपोर्ट तलब कर ली है। इस आधार पर केंद्रीय हाइकमान शुक्रवार देर शाम तक उपचुनाव के टिकट पर अपनी अंतिम मुहर लगा देगा। इस सीट पर लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र राणा की धर्मपत्नी अनीता राणा टिकट की प्रबल दावेदार हैं। मुख्यमंत्री ने अनीता राणा के नाम पर अपनी मुहर लगाते हुए हाइकमान से उन्हें टिकट देने की सिफारिश की है। हालांकि इस सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं अनीता वर्मा टिकट के लिए अनीता राणा को अपने दिल्ली रसूख के चलते कड़ी टक्कर दे रही हैं। ऐसे में अनीता राणा के नाम का कांग्रेस जल्दबाजी में ऐलान करने से परहेज कर रही है। जानकारों का मानना है कि अनीता राणा तथा अनीता वर्मा की जंग में संगठन की तरफ से जिलाध्यक्ष नरेश ठाकुर भी अपनी लॉबिंग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सुजानपुर उपचुनाव के लिए आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स की अगवाई में तीन सदस्यीय कमेटी ने सर्वे किया है। कमेटी ने जिताऊ उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर प्रदेश कांग्रेस को भेजा है। इसमें अनीता राणा, अनीता वर्मा तथा नरेश ठाकुर का नाम शामिल है। प्रदेश कांग्रेस की तरफ से केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे गए इस पैनल पर केंद्रीय चुनाव समिति ने टिकट का मामला सोनिया गांधी पर छोड़ दिया है। इस आधार पर सोनिया गांधी ने हिमाचल कांग्रेस की सर्वे रिपोर्ट तलब कर ली है और इस आधार पर शुक्रवार शाम तक टिकट का फैसला हो जाएगा।
from Divya Himachal
Post a Comment