पालमपुर होली में होगा दंगल


पालमपुर — पालमपुर में आयोजित किए जाने वाले चार दिवसीय राज्य स्तरीय होली महोत्सव के लंबे इतिहास में पहली बार कुश्ती का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय मेलों में कुश्ती का आयोजन अहम स्थान रखता है। इसके बावजूद होली महोत्सव में कुश्ती को अब तक शामिल नहीं किया गया था। इस बार कुश्ती के आयोजन को लेकर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं और पहलवानों के लिए बढि़या मैदान तैयार करवाया जा रहा है। होली महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन तो हर साल किया जाता था पर इस बार दंगल का आयोजन कर कुश्ती में रुचि रखने वालों को होली कमेटी की ओर से खास तोहफा देने की शुरुआत की जा रही है। दंगल का आयोजन 14 और 15 मार्च को गांधी मैदान में किया जाएगा और इसमें विजेता व उपविजेता को नगद इनाम दिए जाएंगे। दो वर्गों में आयोजित करवाई जाने वाली कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश के अतिरिक्त पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के नामी पहलवानों के शिरकत करने की संभावना है। वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन एसडीएम पालमपुर एवं होली मेला समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र अत्री की अध्यक्षता में समाज सेवी ओंकार ठाकुर ने किया। पांच दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में एसएसबी, एमईएस, प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त स्थानीय टीमें भी भाग ले रहीं हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच एसएसबी पालमपुर और पाहड़ा की टीमों के मध्य खेला गया। एसडीएम पालमपुर भूपेंद्र अत्री ने कहा कि इस बार कुश्ती को खासतौर पर शामिल किया गया है, जिसमें पड़ोसी प्रदेशों के पहलवानों के भी आने की संभावना है।







from Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews