शिमला — स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद का प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए सहायता पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की तथा प्रदेश में हमीरपुर, सिरमौर व चंबा जिलों में मेडिकल कालेज तथा प्रदेश में दो कैंसर अस्पताल इकाइयां स्थापित करने के लिए विशेष रूप से उनका आभार व्यक्त किया। कौल सिंह ने आईजीएमसी को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत लाने तथा इसके लिए 150 करोड़ रुपए स्वीकृत करने के लिए भी केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस राशि से इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज को स्तरोन्नत किया जा सकेगा। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन की अंतिम किस्त तुरंत जारी करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू भी मौजूद रहे।
from Divya Himachal
Post a Comment