अब जलाशयों में चलेंगी सोलर बोट!

newsबिलासपुर — अब प्रदेश के जलाशयों में सोलर बोट भी चल सकेगी। बशर्ते यदि बिलासपुर के नन्हे वैज्ञानिक 11 वर्षीय प्रत्यूष शर्मा द्वारा ईजाद की गई इस नई तकनीक को राज्य सरकार अपना लेती है। इस सोलर बोट के जरिए मछुआरों को भी खासा मुनाफा होगा। राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला में मत्स्य विभाग की प्रदर्शनी पर सजी यह सोलर बोट बरबस ही हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। प्रत्यूष के पिता संगीत प्राध्यापक अनूप शर्मा ने बताया कि नई सोलर बोट से मछुआरों को जहां डीजल पर व्यय होने वाले धन की बचत होगी, वहीं मछली इत्यादि पकड़ने में भी यह सहायक साबित होगी। प्रत्यूष शर्मा के इस अनूठे कार्य में उसके छोटे भाई दस वर्षीय उत्कर्ष शर्मा का भी काफी सहयोग रहा है। मेले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह किसी आकर्षण से कम नहीं है। इसमें लगने वाले सोलर पैनल से बोट पर छत का काम भी लिया जा सकता है। उधर, इनके पिता संगीत प्राध्यापक अनूप शर्मा का कहना है कि ये बच्चे शास्त्रीय संगीत में भी निपुण हैं और ये कई मंचों पर अपना कार्यक्रम देकर प्रथम स्थान हासिल कर चुके हैं।






from Divya Himachal

Post a Comment