शिमला — राज्य ऊर्जा निदेशालय में इस महीने चीफ इंजीनियर का पद खाली होने जा रहा है। बिजली बोर्ड के अभियंताआें में इस पद को हासिल करने के लिए भागदौड़ शुरू हो गई है। क्योंकि बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी को इस पद पर तैनाती मिलेगी। लिहाजा पद की दौड़ में कई लोग शामिल हैं। सूत्र बताते हैं कि चीफ इंजीनियर के पद पर एक्सटेंशन का मामला सरकार के पास गया था, लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिली है। अब इस पद पर नए अधिकारी की तैनाती की जाएगी। एक तरफ ऊर्जा निदेशालय में चीफ इंजीनियर का अहम पद खाली होने जा रहा है, तो दूसरी तरफ ट्रांसमिशन कारपोरेशन में निदेशक परियोजना का पद भी खाली है। इस पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं और सरकार ने एक कमेटी भी बना रखी है, मगर अभी तक कोई नियुक्ति नहीं हुई है। बताया जाता है कि बिजली बोर्ड से इस पद के लिए आवेदन आए हैं। वहीं कुछेक निजी कंपनियों के अधिकारी भी इस पद के इच्छुक हैं। कमेटी द्वारा अभी तक साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है। सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इस पद पर तैनाती की जाएगी। उधर, ऊर्जा निदेशालय में चीफ इंजीनियर का पद महत्त्वपूर्ण है। वर्तमान में सुभाष गुप्ता इस पद पर तैनात हैं। 31 मार्च को उनकी सेवानिवृत्ति होनी है।
from Divya Himachal
Post a Comment