परवाणू — लोकसभा चुनावों में वोटरों को एसएमएस के माध्यम से ही अपने पोलिंग बूथ की जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए मतदाता को केवल एक मैसेज राज्य चुनाव आयोग को भेजना होगा। प्रदेश में लोकसभा चुनावों के दौरान पहली दफा इस सेवा को प्रयोग होगा। इसका सबसे अधिक लाभ प्रदेश का युवा वर्ग ले पाएगा। अत्याधुनिक तकनीक से लैस युवा वर्ग को अपने पोलिंग स्टेशन की जानकारी के लिए किसी भी पोलिंग एजेंट के पास जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। राज्य चुनाव आयोग की तरफ से इस संबंध में एक मोबाइल एसएमएस सेवा का नंबर जारी किया गया है। कोई भी मतदाता 51969 पर एक मैसेज भेजेगा। मैसेज में मतदाता को एचपी स्पेस ईपिक स्पेस ईपिक नंबर टाइप करना होगा। ईपिक का अर्थ है, इलेक्ट्रोल फोटो आइडेंटिटी कार्ड। ऊपर बताई गई विधि के तहत मैसेज को 51969 पर भेजने के बाद वोटर को अपने संसदीय क्षेत्र व नाम, पोलिंग स्टेशन नंबर व नाम, वोटर सीरियल नंबर व नाम के साथ पोलिंग स्टेशन का पता भी मिल जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी राज्य चुनाव आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। निर्वाचन अधिकारी की मानें तो इस सुविधा से प्रदेश के मतदाताओं को लोकसभा इलेक्शन के लिए मतदान करने में अधिक परेशानी का सामना नहीं करना होगा। गौरतलब है कि प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी इस सेवा का प्रयोग किया गया था।
from Divya Himachal
Post a Comment