शिमला — हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष बीबीएल बुटेल ने मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष की खाली सीटें देखकर कहा कि उन्हें बड़ा अजीब लग रहा है कि विपक्ष सदन में मौजूद नहीं है। अच्छा होता यदि वे बजट व उसकी चर्चा में भाग लेते। उन्होंने कहा कि रही होंगी कोई मजबूरियां, जिस वजह से विपक्ष नहीं आ रहा है। उधर, मंगलवार को भी विपक्ष ने सदन से अपना बहिष्कार जारी रखा। न तो प्रश्नकाल और न ही बजट चर्चा के दौरान विपक्ष मौजूद था। सत्तापक्ष की तरफ से जो भी विधायक बजट चर्चा के लिए खड़ा हुआ, उसने विपक्ष के इस रवैये की निंदा की। सत्तापक्ष के सदस्य एक-एक करके चर्चा के दौरान खुलकर विपक्ष पर हमला बोलते रहे। उल्लेखनीय है विपक्षी भाजपा बजट पेश होने के दिन से ही बहिष्कार करती आ रही है। हालांकि सात फरवरी को जिस दिन मुख्यमंत्री ने बजट पेश किया था, उस रोज भाजपा ने विधानसभा परिसर के बाहर प्रदर्शन किया था। मगर अब विपक्ष 16 फरवरी को सुजानपुर में होने जा रही नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर व्यस्त दिख रहा है।
दिल्ली के लिए आज रवाना होंगे सीएम
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह मंगलवार को धर्मशाला पहुंचे हैं। दिल्ली के लिए श्री सिंह 12 फरवरी को शाम के वक्त रवाना होंगे। फरवरी 13 को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रखी गई है। मुख्यमंत्री के साथ इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू भी जा रहे हैं। लिहाजा 17 फरवरी तक कांग्रेस टिकटों का ऐलान पार्टी हाइकमान कर सकती है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आयोजित होगी।
from Divya Himachal
Post a Comment