अस्पताल में सुविधाओं के लिए अनशन

करसोग —  स्वास्थ्य क्षेत्र में भले ही सरकार अच्छा काम करने का पुरस्कार हासिल कर रही हो परंतु कड़वी सच्चाई तथा करसोग के लोगों के लिए विडंबना का विषय है कि लगभग सवा लाख की आबादी वाले दूरदराज उपमंडल करसोग के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं पाने के लिए आमरण अनशन व संघर्ष के रास्ते पर चलना पड़ रहा है। 100 बिस्तरों वाले नागरिक चिकित्सालय करसोग के सुविधाओं का टोटा होने के चलते गुरुवार को जहां दर्जनों लोगों ने रोष रैली का आयोजन किया, वहीं लगभग आधा दर्जन लोग आमरण अनशन पर करसोग अस्पताल के प्रागंण में बैठ गए। इस बारे में जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान, युवा कार्यकर्ता व समाजसेवी ललित शर्मा लीलू, परमानंद, भगवंत, मेहर सिंह खुखलिया, अधिवक्ता व आप पार्टी के कार्यकर्ता पूर्ण चंद, कॉल राम वर्मा आदि के नेतृत्व में उपमंडल अधिकारी कार्यलय से करसोग अस्पताल तक रैली का आयोजन करते हुए करसोग के लोगों ने भी इस सघंर्ष में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। गौर रहे कि करसोग अस्पताल में अभी तक 100 बिस्तरे भी नहीं हैं। अल्ट्रासाउंड की मशीन मौजूद नहीं, आधुनिक एक्स-रे मशीन उपलब्ध नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में छोट-मोटे मर्ज के लिए खोले गए अनेक स्वास्थ्य उपकेंद्रों में पद रिक्त पडे़ हुए हैं। 100 बिस्तरों वाले पांच मंजिला खाली भवन में लिफ्ट तक नहीं लगाई गई है। सेंट्रल हीटिंग सिस्टम नहीं लगा हुआ है, कुछ चिकित्सक रोगियों को अनावश्यक दवाइयां लिख रहे हैं। बावजूद इसके करसोग को किस विकास की मूर्त दिखाकर भ्रमित किया जा रहा है। इस पर सरकार को गौर करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि करसोग अस्पताल में रोजाना लगभग 200 से 350 तक रोगी पहुंचते हैं, परंतु 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का नाम ही दर्ज है, जबकि कोई विशेषज्ञ तैनात नहीं है, डाक्टरों के पद खाली पडे़ हुए हैं, दाखिल रोगियों के लिए सुविधाओं की भारी कमी है। बिजली गुल होने की स्थिति में पूरे अस्पताल को रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है। करसोग अस्पताल के प्रांगण में भूख हड़ताल पर बैठने वाले लोगों ने स्पष्ट कहा कि उनके बलिदान से ही यदि करसोग में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं सरकार देना चाहती है तो वे इसके लिए भी पूरी तरह तैयार हैं। उन्होने कहा कि करसोग की जनता को हजारों रुपए खर्च कर दूर के अस्पतालों में इलाज के लिए भटकना पड़ता है, जिस पर सरकार से गुहार है कि 100 बिस्तरों वाले अस्पताल भवन में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, आधुनिक उपकरण, स्थापित करते हुए अच्छे उपचार की राहत दी जाए।

Post a Comment

Latest
Total Pageviews
1,551,371