बाप ने बेटों पर चलाई गोली


himachal pradesh newsहमीरपुर — कुठेड़ा के एक पिता ने अपने दोनों जिगर के टुकड़ों को गोली से भून दिया। देई दा नौण के झलयाणी गांव में बुधवार शाम को हुई इस घटना के तुरंत बाद आरोपी पिता स्वरूप उप्पल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गंभीर रूप से जख्मी दोनों बेटों मुनीष कुमार (22) तथा सुनील कुमार (24) को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस ने हमीरपुर थाना में आरोपी रिटायर्ड हैडमास्टर स्वरूप उप्पल के विरुद्ध बेटों की हत्या का प्रयास करने तथा आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराआें के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अस्पताल में उपचाराधीन बेटे ने होश में आने के बाद पूरी तरह अपने पिता का पक्ष लिया है। बेटे मुनीष कुमार ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि शाम साढ़े सात बजे के करीब उनके घर के समीप बंदरों की टोली आ गई थी। इन बंदरों को भगाने के लिए उनके पिता ने फायर किया था। इसकी गोलियां मुनीष कुमार तथा सुनील कुमार को लग गई हैं। बहरहाल घायल पुत्रों के बयान के बावजूद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्वरूप उप्पल के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 56 व 59 तथा आईपीसी की धारा 336 व 307 के तहत केस दर्ज किया है। एसएचओ सदर हमीरपुर शेर सिंह का कहना है कि इस मामले में ग्रामीणों के बयान भी दर्ज करवाए जा रहे हैं। पड़ोसियों को स्वरूप उप्पल के घर में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इसके चलते मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने देखा कि स्वरूप उप्पल के दोनों बेटे लहूलुहान होकर तड़प रहे हैं। सिंगल राउंड फायरिंग छर्रे मुनीष कुमार तथा सुनील कुमार की टांगों में लगे थे। मौके पर मुनीष कुमार बुरी तरह जख्मी पड़ा था। मुनीष कुमार को पड़ोसी राजेश सोनी अस्पताल ले आया। इसके तुरंत बाद पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पिता स्वरूप उप्पल अपने बेटों के कुछ निजी कारणों के चलते उन पर गुस्सा हो गए। इसी कारण उन्होंने घर में रखी अपनी रायफल उठा ली और बेटों पर बंदूक तान दी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%aa-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%80/

Post a Comment