मटौर – ग्राम पंचायत घुरकड़ी में अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर सोमवार शाम महिलाओं और युवाओं ने धावा बोल दिया और शराब पीने वालों को पकड़ा। इस पर अवैध खोखों के मालिकों ने गांव की महिलाओं और युवाओं पर गलत प्रचार करने का इल्जाम लगाया। उधर, महिलाओं ने आरोप जड़ा कि इस अवैध कारोबार से गांव के कई गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं, लेकिन खोखा मालिकों ने कहा कि वे कोई शराब नहीं बेच रहे हैं, वे तो सिर्फ चाय बेचते हैं। इस पर महिलाएं व युवा उन खोखा मालिकों से उलझ गए, तभी महिला मंडल की औरतों और युवाओं ने गांव के प्रधान अनिल धामीर को मौके पर बुलाया, लेकिन खोखा मालिक उनसे भी उलझ पड़े। जब प्रधान अनिल धामीर की बात भी उन खोखा मालिकों ने नहीं मानी तो उन्होंने मौके पर कांगड़ा पुलिस को बुलाया। कुछ ही समय में कांगड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची। कांगड़ा एसएचओ महिंद्र सिंह मिन्हास ने कहा कि वे रोजाना घुरकड़ी चौक पर शाम को दो-तीन बार गश्त करेंगे और जो भी इन खोखों में शराब बेचता या पीता हुआ पकड़ा गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
from http://ift.tt/KyHScE
No comments:
Post a Comment