Tuesday, January 21, 2014

मुगलों सा बर्ताव कर रही कांग्रेस


himachal pradesh newsशिमला – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा कामर्शियल वाहनों पर लगाए गए विभिन्न प्रकार के टैक्सों में की गई भारी वृद्धि का विरोध करते हुए सरकार के इस कदम की कड़ी निंदा की है। उन्होंने प्रदेश सरकार से कहा है कि सरकार तुरंत इस निर्णय को जनहित में वापस ले। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल सरकार मुगल शासकों की तरह गरीबों से व्यवहार कर रही है। प्रदेश की जनता और छोटे व्यवसायियों के प्रति उसका व्यवहार उपेक्षापूर्ण रहा है। छोटे व्यवसायों पर इस तरह के टैक्सों का बोझ लादकर न केवल उनकी कमर टूटती है, बल्कि इसका दूरगामी परिणाम प्रदेश की आम जनता पर पड़ेगा। वाहन चालक इस बढे़ हुए टैक्स को जनता से वसूल करेंगे और इस तरह से पहले से बेकाबू महंगाई और भी विकराल रूप धारण कर लेगी। प्रदेश कांग्रेस सरकार जान बूझकर महंगाई को अनियंत्रित कर रही है, ताकि बड़े-बड़े सरमाएदारों को उसका फायदा पहुंचाया जा सके। गरीबों को खत्म करके अमीरों को फायदा पहुंचाने की कांग्रेस की इस नीति को भाजपा कतई सहन नहीं करेगी। सतपाल सत्ती ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह किसी भी निर्णय को प्रदेश में लागू करने से पहले संबंधित पक्षों से बात करे अन्यथा भारतीय जनता पार्टी सरकार के इन निर्णयों के खिलाफ जनता के साथ विकराल आंदोलन छेड़ने में भी परहेज नहीं करेगी। वर्तमान स्थिति में भाजपा व्यावसायिक वाहनों के मालिकों के साथ है।







from http://ift.tt/KyHTNF

No comments:

Post a Comment