शिमला — सरकार व मीडिया के बीच संबंधों को और मजबूत करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि कम्युनिकेशन गैप किसी भी शासन व प्रशासन के लिए ठीक नहीं है। प्रदेश सरकार ने अपने सूचना व संपर्क तंत्र को और सुदृढ़ बनाने के लिए योजना तैयार की है, जिसके तहत सोशल मीडिया का सहारा भी लिया जाएगा। गुरुवार को नई दिल्ली स्थित कैंप ऑफिस में हिमाचल मूल के पत्रकारों से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विद्यमान अद्भुत सांस्कृतिक व धार्मिक धरोहर और रोमांचित कर देने वाला प्राकृतिक सौंदर्य है। मौजूदा समय में हिमाचल उद्योगपतियों से लेकर साधु-संतों, विद्वानों, साहित्यकारों तथा प्रकृति-प्रेमियों का पसंदीदा स्थल बना हुआ है। उन्होंने पत्रकारों से हिमाचल भ्रमण पर आकर स्वयं इन अनुभूतियों का एहसास करने का आग्रह किया, ताकि मीडिया विशेषकर इलेक्ट्रानिक मीडिया के सशक्त माध्यम द्वारा प्रदेश के अनछुए पहलुओं को देश-विदेश के लोगों तक पंहुचाया जा सके। उन्होंने प्रदेश में सभी क्षेत्रों विशेषकर एक वर्ष में हुए अभूतपूर्व विकास और लोगों के कल्याण के लिए आरंभ की गई अनेक योजनाओं के बारे में भी पत्रकारों को जानकारी दी। मुख्यमंत्री से पत्रकारों के इस समूह ने आग्रह किया कि हरियाणा व अन्य राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश सरकार दिल्ली में कार्यरत हिमाचली पत्रकारों को मान्यता प्रदान करने की सुविधा प्रदान करे, ताकि वे प्रदेश हित में राज्य सरकार के साथ बेहतर तालमेल स्थापित कर सकें। उन्होंने दिल्ली हिमाचल भवन में एक प्रेस रूम स्थापित करने की भी मांग की। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि इस दिशा में शीघ्र ही कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर सांसद व मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह व प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह भी उपस्थित थे।
from Divya Himachal
Post a Comment