जागरण संवाद केंद्र, शिमला : महंगाई के इस दौर में सब्जी के आसमान छूते दाम ने खाने का स्वाद फीका कर दिया है। त्योहारी सीजन में जहां रसाईघर में पकवानों की अधिक तादाद रहती है, लेकिन इस बार महंगी सब्जी ने पकवानों की संख्या कम करने पर गृहिणियों को मजबूर कर दिया है।
रसोईघर में सबसे अधिक प्याज की बढ़ती कीमतों को प्रभाव दिख रहा है। प्याज के दाम इस सप्ताह के शुरू में ही 80 रुपये तक पहुंच गए हैं। हालाकि थोक भाव करीब 70 से 75 के बीच था। पिछले सप्ताह की तुलना में प्याज की ये कीमतें 70 रुपये के कर
source: Jagran
Post a Comment