तहबाजारी-दुकानदारों ने की निगम कर्मचारियों से हाथापाई

जागरण प्रतिनिधि, शिमला : तहबाजारियों की मनमानी के आगे प्रशासन की कुछ कर पा रहा है। मंगलवार को निगम, जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा तहबाजारियों को उठाने के लिए छेड़ी गई विशेष मुहिम में तहबाजारी व दुकानदार उनके सामने खड़े हुए है। साथ ही लोगों ने प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई को रोकने के लिए रास्ते में बैठ खूब नारेबाजी की है। इस बीच लोअर बाजार शिमला में मंगलवार को दुकानदारों व तहबाजारियों में हाथापाई भी हुई है। प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों से जो छीना झपटी हुई वो अलग।


मंगलवार को लोअर




source: Jagran

Post a Comment

Latest
Total Pageviews