जागरण प्रतिनिधि, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हिमालयन एकीकृत अध्ययन संस्थान (आइआइएचएस) को यूजीसी की ओर नया शोध प्रोजेक्ट मिल सकता है। 23 अक्टूबर को यूजीसी की पांच सदस्यीय टीम संस्थान का निरीक्षण करेगी। जानकारी के अनुसार यूजीसी की टीम ने छह करोड़ रुपये की लागत का शोध प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। इस प्रोजेक्ट में जीआइएस, संस्कृति, फ्लोरोफोना, पर्यावरण, ग्रामीण विकास आदि विषयों पर मुख्य पर शोध होगा। यूजीसी की यही टीम तय करेगी कि संस्थान को नया शोध कार्य मिलना है या नहीं। विवि प्रशासन
source: Jagran
Post a Comment