ठियोग — करवाचौथ के त्योहार को लेकर सोमवार को ठियोग बाजार में खासतौर से महिलाओं का विशेष हुजूम देखने को मिला और महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। ठियोग बाजार में इस अवसर पर स्थानीय व्यापारियों के द्वारा दुकानों को विशेष रूप से सजाया गया था। करवाचौथ के त्योहार को लेकर महिलाएं अपने शृंगार के सामान खरीदने के लिए सुबह से ही बाजार में पहुंचना शुरू हो गई थीं, जिस कारण ठियोग बाजार में दिनभर खासी भीड़ देखने को मिली। महिलाओं ने करवाचौथ के त्योहार को लेकर रंग बिरंगी चूडि़यों के साथ-साथ शृंगार के सामान की खूब खरीददारी की। कुछ वर्षों से ठियोग सहित जिला के ऊपरी क्षेत्रों में करवाचौथ के त्योहार को लेकर महिलाओं की विशेष रूची देखने को मिल रही है और अकसर देखा गया है कि युवा पीड़ी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों की उम्र दराज महिलाओं में भी इस कारण विशेष उत्साह देखने को मिला है और गांवों में पिछले काफी समय से महिलाएं भी शहरों में रहने वाली महिलाओं की तरह करवाचौथ को लेकर विशेष रुची दिखा रही हैं। ठियोग में इस त्योहार को लेकर महिलाओं ने मिठाइयों की दुकानों तथा मनियारी की दुकानों में खूब खरीददारी की। करवाचौथ के त्योहार को लेकर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं और इसके लिए दिनभर न व्रत करने के अलावा रात के समय में चांद निकलने के बाद ही महिलाएं अन, जल ग्रहण करती हैं।
Source:http://www.divyahimachal.com/
Post a Comment