हिमाचल सरकार लोक निर्माण विभाग के दैनिक भोगी कर्मचारियों पर मेहरबान हो गई है। सरकार ने दीपावली से पहले प्रदेश भर के 1317 दैनिक भोगी कर्मचारियों को नियमित कर दिया है। 19 सितंबर को जारी हुए इन फरमानों के तहत पीडब्ल्यूडी के हर मंडल वृत्त कार्यालय मुखियों को इसकी सूचियां मिल गई हैं। वहीं लंबे समय से नियमितीकरण की मांग उठाने वाले दैनिक भोगी कर्मचारी नियमित होने की सूचना पर चहक उठे हैं। इनमें जो दैनिक भोगी नियमित हुए हैं, वे इससे पहले बेलदार, स्टोर क्लर्क, मेट, चौकीदार, मैशन, क्लीनर, हेल्पर, बलैकस्मिथ व बिलमैन कम ब्लास्टर मैन के रूप में अपनी सेवाएं लोक निर्माण विभाग के विभिन्न मंडल स्थित कार्यालयों में दे रहे हैं। सरकार ने इन कर्मचारियों को दैनिक भोगी बनाने के निर्देश पत्र संख्या पीडब्ल्यूडी-133-11/इएस-3-5964-60004/ 19 सितंबर के तहत सरकार की इस अधिसूचना में मंडी वृत्त के 40, ऊना के 13, सोलन के 65, नूरपुर के 53, बिलासपुर के 24, रामपुर के 208, नाहन के 63, रोहड़ू के 217, शिमला के 10, राष्ट्रीय उच्च मार्ग शिमला का एक, जोगिंद्रनगर के 35, कुल्लू के 207, पालमपुर के 35, शिमला इलेक्ट्रीकल विंग के दो, राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण शाहपुर के 112, हमीरपुर के 171 व डल्हौजी के 61 कर्मचारी शामिल हैं। सरकार ने इन समस्त कर्मचारियों को नियमित कर दीपावली से पहले यह तोहफा दिया है। बहरहाल लंबे समय से नियमितीकरण की वाट जोह रहे दैनिक भोगी कर्मचारियों की किस्मत का पिटारा खुल गया है। अब यह कर्मचारी नियमित कर्मचारी की तर्ज पर सभी वेतन भत्ते हासिल करेंगे।
Latest
- Formalities for Shimla Ropeway Project completed, tendering process initiated: Deputy CM
- IGMC शिमला में सब महंगा! खाने से लेकर वार्ड किराया तक बढ़ेंगे पैसे; जानिए अब कितना करना होगा भुगतान
- शिमला के वार्ड नं. 24 हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में उचित मूल्य की दुकान के लिए 23 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित
- Stop pick-and-choose policy for transfers: Himachal Pradesh High Court
- Himachal Pradesh CM downplays Pratibha Singh's allegations
Total Pageviews
1,551,380
Post a Comment