वरिष्ठ संवाददाता, ऊना : भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सासद अनुराग ठाकुर ने युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान का शुभारभ जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गाव बरनोह में आयोजित सदस्यता सम्मेलन में किया।
सम्मेलन में बड़ी तादाद में युवा मोर्चा के सदस्य बनने के लिए नौजवान हाजिर हुए। अनुराग ठाकुर ने युवाओं रीना धीमान व मनीष सहित कई युवाओं के फार्म स्वयं भरकर उन्हें सदस्यता दी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में युवा मोर्चा एक करोड़ सदस्य जोड़ेगा। इसके लिए देशभर में सदस्
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10590156.html
Post a Comment