बार-बार बदली जा रही तबादला सूचियां

वरिष्ठ संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश में अफसरशाही के बीच चल रही अंदरूनी कलह बढ़ती जा रही है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुए सात माह होने को हैं, लेकिन अफसरों के बार-बार तबादलों का क्रम जारी है। अफसरशाही में ही गुटबाजी इस कदर हावी है कि तबादलों की सूचियां बार-बार बदली जा रही हैं।


आलम यह है कि जब तक अफसर नए विभाग की कार्यप्रणाली को समझ पाता है उससे उसकी जिम्मेदारी वापस ले ली जाती है। ताजा घटनाक्रम में सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) काडर के पांच अफसरों के विभागों में महत्वपूर्ण



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10556865.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews