सुरक्षित नहीं चंबा का हेलीपैड!


रमेश शर्मा, सुल्तानपुर


कभी जनजातीय क्षेत्र, कभी मुख्यमंत्री तो कभी मणिमहेश यात्रा के लिए अकसर बुक रहने वाले चंबा के हेलीपैड में सुरक्षा व्यवस्था शून्य है। यहां न तो चौकीदार के रहने का कोई उचित प्रबंध है और न ही हेलीपैड के अंदर बनाए गए अस्थायी इंधन टैंक की सुरक्षा के उपकरण लगाए गए हैं। आमतौर पर हेलीपैड में लगे गेट पर ताला लटका रहता है। लेकिन गेट के पास ही जाली उखड़ चुकी है और कोई भी व्यक्ति चौकीदार को चकमा देकर आसानी से अंदर घुस सकता है। इसके अलावा हेलीपैड पर उगी घास काफी बड़ी हो चुकी है



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10595663.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews