चौहार व छोटा भंगाल में फैली मुंहखुर की बीमारी

संवाद सहयोगी, बरोट : चौहार घाटी व इसके साथ लगते छोटा भंगाल क्षेत्र में करीब तीन माह से पशुओं में फैली मुंहखुर की बीमारी थमने का नाम नहीं ले रही है। इससे पशुपालक परेशान हैं।


मुंहखुर के कारण 60 से अधिक भेड़ व बकरियां मारी जा चुकी हैं। इसके अलावा कई पशु बीमार हैं। भेड़पालक हरि चंद, अमी चंद, प्यार चंद, भाग सिंह, प्रेम चंद आदि ने बताया कि बरोट, बड़ा ग्रां व कोठी कोहड़ पंचायतों में पशु इस रोग से ज्यादा प्रभावित हैं। हालांकि पशुपालन विभाग रोग पर काबू पाने के लिए कोशिश कर रहा है मगर राहत नहीं मिल




source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10568390.html


Post a Comment