प्रश्नोत्तरी में प्रेम लता रहीं फर्स्ट


मंडी — स्वास्थ्य खंड रत्ती की ओर से गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम दं्रग क्षेत्र के इलाका बदार की पंचायत घ्राण में स्वास्थ्य अधिकारी डा. बृज लाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के 150 महिला-पुरुषों ने भाग लिया। इस मौका पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रेम लता ने पहला, नीमा देवी ने दूसरा तथा निर्मला ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया। ग्राम पंचायत प्रधान लते राम व डा. बृज लाल ने विजेता रही महिलाआें को पुरस्कार वितरित किए। समारोह में स्वास्थ्य शिक्षिका कमला ठाकुर ने लोगों को जनसंख्या दिवस का महत्त्व समझाया और बताया कि इस साल का नारा, छोटा परिवार सुखी परिवार है। उन्होंने बताया कि इस साल जनसंख्या दिवस को दो पखवाड़ों में मनाया जा रहा है। पहले पखवाड़े में दंपति संपर्क अभियान चलाया गया जो 27 जून से 10 जुलाई तक पूरा हुआ। दूसरे पखवाड़े में जनसंख्या स्थिरता कार्यक्रम रखा गया है, जो 11 से शुरू होकर 24 जुलाई तक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मौजूद लोगों से आग्रह किया गया कि वे जनसंख्या नियंत्रण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों का पूरा लाभ उठाएं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%ae-%e0%a4%b2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews