नालागढ़ — खंड विकास कार्यालय सभागार नालागढ़ में विकास कार्यों को लेकर पंचायत समिति नालागढ़ की एक बैठक हुई। बुधवार को आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता बीडीसी अध्यक्ष वंदना ठाकुर ने की। बैठक में सड़क, पानी व बिजली के मुद्दे ही छाए रहे। बैठक में बीडीसी उपाध्यक्ष बलविंद्र ठाकुर, बीडीओ नालागढ़ जगदीश भभौरिया, एचआरटीसी से सद्दीक मोहम्मद, आईपीएच बद्दी दिनेश कुमार, एसडीओ रामशहर आईएस पाल, ध्यान सिंह सैणी, बिजली बोर्ड नालागढ़ से बीओ नालागढ़ कृष्ण लाल, बीओ रामशहर रामकुमार, सामाजिक अधिकारिता एवं न्याय विभाग जोगिंद्र गुप्ता, आईपीएच नालागढ़ के एसडीओ एआर राजू सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में भाटियां पंचायत में सरकारी राशन का सब डिपो, संडोली के खाबडि़यां में राशन डिपो, नालागढ़-मितियां क्वारन के स्वारघाट रूट तक बस चलाने बारे, निचली भुड्ड में पानी की नई पाइन डालने बारे, महादेव में पेयजल संकट बारे, सिंचाई स्कीमों पर आरसीसी पाइपों को उपलब्ध करवाने बारे, गोलजमाला पेयजल स्कीम शुरू करने बारे, खरूणी में पुली लगाने बारे, पहाड़ी चिकनी में सिंचाई स्कीम विकास खंड कार्यालय नालागढ़ में कृषि विभाग के बीज आबंटन न करने बारे, मानपुरा सुनेड़ पंचायत में सौर ऊर्जा लाइट, राजपुरा बस अड्डे पर चौक, सैणीमाजरा में वर्षाशालिका आदि के विभिन्न मुद्दे बैठक में लाए गए, जिनमें से कई मुद्दों पर सहमति बनी। कई बार विस्तारपूर्वक चर्चा बनी। बीडीसी अध्यक्ष वंदना ठाकुर ने कहा कि बुधवार को आयोजित बैठक में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%97%e0%a5%82%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%aa/
Post a Comment