सोलन — साई इंटरनेशनल स्कूल सोलन के सभी बच्चों को रेलवे स्टेशन का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान सभी बच्चों ने रेलवे स्टेशन जाकर भरपूर आनंद उठाया। स्कूल की अध्यापिकाओं हरप्रीत, मंजु सोबती, अनुमेहा, मीनाक्षी, अमरीन, प्रियंका, शिवानी चौहान ने बच्चों को रेलवे स्टेशन से संबंधित जानकारी दी, जैसे टिकटघर में टिकट लेना, प्लेम फार्म और ट्रेन का चलना एवं रुकना और सिग्नल का महत्त्व बताया। साथ ही यह भी बताया गया कि रेलवे ट्रैक को कैसे क्रास करना चाहिए। स्कूल के निदेशक रमिंदर बावा ने बताया कि इस प्रकार के विभिन्न दौरों से बच्चों का ज्ञान बढ़ता है। बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए इस तरह के शहर के विभिन्न स्थानों पर ले जाया जाता है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a5%87-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%88%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%89%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87/
Post a Comment