सुलाह — सुलाह पंचायत के वार्ड लाहड़तला में शनिवार को लोगों ने एक ठग को पकड़ा। यह ठग गुरु नानक संस्था की एक रसीदबुक लेकर दान मांग रहा था। जैसे ही वह एक घर में दान मांग रहा था कि वहां धर्मचंद चौधरी नाम के ग्रामीण ने उससे दस्तावेज मांगे। सारे दस्तावेज नकली पाए गए। उन्होंने भवारना पुलिस को बुलाया। जब पुलिस ने उससे आधार कार्ड मांगा तो आधार कार्ड देहरादून का निकला और साथ ही उसके पास चार-पांच पंचायत प्रधानों से लिए हुए प्रमाण पत्र भी मिले, जिसमें लिखा था कि वह गुरु नानक संस्था के नाम से दान इकट्ठा करता है। एक प्रमाण पत्र में उसका पता लक्की सिंह पुत्र हरभजन सिंह गांव पपरोला था, जबकि दूसरे में लक्की सिंह गांव व डाकघर खड़ानाल। भवारना पुलिस के आईओ कुलदीप कुमार ने कहा कि पूरी पूछताछ के बाद सच सामने लाया जाएगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%9a%e0%a4%be-%e0%a4%a0%e0%a4%97/
No comments:
Post a Comment