मैहतपुर — क्षेत्र की ठट्ठल पंचायत के मौजूदा प्रधान सीताराम ठाकुर को फोन कर फिरौती मामले में सहमे प्रधान के परिवार का घर से निकलना बंद हो गया है। खेतीबाड़ी करने वाले परिवार के सदस्य फोन बजते ही सहम जाते हैं, वहीं पुलिस का दावा है कि शीघ्र आरोपी सलाखों में होंगे। उधर, पुलिस द्वारा अभी तक कोई पुख्ता कार्रवाई न होने से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं ब्राह्मण सभा ने कड़ा रोष जताया है। शुक्रवार को ठट्ठल पंचायत प्रधान सीता राम ठाकुर के घर पूर्व सांसद एवं क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेजर जनरल विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक में संयुक्त मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधान से 30 लाख की फिरौती मांगने वाले शातिर को पुलिस अभी तकर गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मंच के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को ठट्ठल ग्राम पंचायत प्रधान सीताराम ठाकुर के घर में जाकर उन्हें भरोसा दिलाया कि वह अकेले नहीं हैं, संयुक्त मंच उनके साथ खड़ा है। फिरौती मामले में पुलिस की ढीली जांच पर अफसोस जाहिर करते हुए मच के पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द एसपी ऊना से मिलकर इस मामले की जांच में गति लाने की मांग उठाई जाएगी। साथ ही इस मामले को प्रदेश स्तर पर उठाया जाएगा। मेजर जनरल विक्रम सिंह ने कहा कि यह संगीन मामला है, इसे गंभीरता से लेना चाहिए। क्षत्रिय सभा के प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सर्वजीत सिंह ने कहा कि एक इनसे फिरौती मांगी गई है। आगे यह मामला किसी और प्रधान के साथ ऐसा हो सकता है। ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष पंडित पीसी शर्मा, महासचिव पंडित शिव किशोर वासुदेव, प्रदेश प्रवक्ता पंडित केडी शर्मा क्षत्रिय सभा के जिला अध्यक्ष संजीव कंवर, धीमान सभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मस्मराम मस्कीन, कर्नल सतदेव ठाकुर, प्रभात ठाकुर, विनोद वन्याल, महासचिव सुरेंद्र परिहार, सुरजीत जसवाल, हरमेश सिंह राणा समेत अनेक पदाधिकारियों मांग उठाई कि जल्द शातिर को न दबोचा गया, तो संयुक्त मंच धरना-प्रदर्शन को मजबूर हो जाएगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%8c%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a7%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a0%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%a0%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87/
No comments:
Post a Comment