ऊना —अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने परिषद कार्यकर्ताओं के निलंबन के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया। परिषद के इकाई सह सचिव अमन ने बताया कि गुरुवार को कालेज में हस्ताक्षर अभियान शांतिपूर्वक चलाया गया, लेकिन कालेज प्रशासन ने इसे भी बाधित करने का भरसक प्रयास किया। उन्होंने आरोप लगाया कि परिषद कार्यकर्ता जब कक्षाओं में हस्ताक्षर अभियान के तहत छात्र-छात्राओं से संपर्क कर रहे थे, तो एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं व कालेज प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को डराने-धमकाने का कार्य शुरू कर दिया। कुछ कालेज प्राध्यापकों ने परिषद कार्यकर्ताओं को हस्ताक्षर अभियान के दौरान कक्षाओं में जाने से रोका। उन्होंने कहा कि कालेज प्रशासन एनएसयूआई के हाथों की कठपुतली बनकर काम कर रहा है, जो शिक्षा के मंदिर के लिए अपमान की बात है उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को अनुशासन भंग करने के आरोप में निलंबित किया गया है परंतु कालेज प्रशासन बताए कि परिषद कार्यकर्ताओं ने कौन सा अनुशासन भंग किया है। उन्होंने कहा कि छात्र हितों के लिए संघर्ष करना यदि अनुशासनहीनता है, तो परिषद कार्यकर्ता इसे बार-बार करेंगे। पिछले वर्ष महाविद्यालय में सीएससीए एबीवीपी की थी तथा महाविद्यालय में विकास के नए आयाम लिखे गए। महाविद्यालय के गेट तक बसें विद्यार्थियों को छोड़ने आती थी। सभी बसें समय पर चलती थीं, परंतु वर्तमान में कालेज प्रशासन छात्र हितों को दरकिनार कर एनएसयूआई तथा कांग्रेस के छुट भइया नेताओं के सामने नंबर बनाने में लगे हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%8a%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%b0-%e0%a4%ae/
Post a Comment