व्यक्ति पौधरोपण को अपना नैतिक कर्तव्य समझे : मुकेश


वरिष्ठ संवाददाता, ऊना : उद्योगमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने लोगों का आह्वान किया है कि वे खाली पड़ी निजी भूमि पर पेड़ लगाकर हरित आवरण में वृद्धि करने में सहयोग दें। प्रदेश सरकार इसके लिए उन्हें पौधे तथा अन्य आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी। वीरवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के पंजावर में स्वा नदी एकीकृत जलागम प्रबंधन परियोजना द्वारा आयोजित वन महोत्सव में उद्योगमंत्री ने कहा अगर हमें जल और गहराते पर्यावरण संकट से निजात पाना है तो पौधरोपण करना होगा। जब तक प्रत्येक व्यक्ति पौधरोपण को अपना नैतिक कर्तव्य न



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10576368.html


Post a Comment