गड्ढ में ही बिकेगा सेब


शिमला — प्रदेश के बागबानों के विरोध के बाद आढ़ती एसोसिएशन ने छोटे सेब को 20 फीसदी कम दाम पर खरीदने के निर्णय को वापस ले लिया है। यह राज्य के पौने छह लाख से अधिक बागबानों के लिए राहत भरी खबर है। इसके बाद प्रदेश की सभी फल मंडियों में सेब गड्ढ में बिकेगा। यानी छोटे व बड़े आकार का सेब एक ही दाम में बिकेगा। बताते चलें कि आढ़ती एसोसिएशन ने दो सप्ताह पहले छोटे आकार के सेब को 20 फीसदी कम दाम पर खरीदने का निर्णय लिया था, जिसका प्रदेश भर में बागबानों ने जबरदस्त विरोध किया। आढ़ती एसोसिएशन के पे्रस सचिव बलबीर बंटा ने बताया कि सोमवार से प्रदेश की सभी मंडियों में सेब गड्ड में खरीदा गया। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने बागबानों के विरोध के बाद रविवार देर शाम आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%97%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%a2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%ac/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews