अम्बोटा-जंदबड़-बावा नाग नाथ मार्ग विवादों में

प्रतिनिधि, गगरेट : अम्बोटा गांव में नवनिर्मित अम्बोटा-जंदबड़-बावा नाग नाथ मार्ग उद्घाटन से पहले ही विवादों में घिर गया है। मोहल्ला जंदबड़ में सड़क मार्ग का कार्य आधा अधूरा छोड़ देने के साथ मार्ग पर बरसाती पानी की निकासी का उचित प्रावधान न करने के चलते एक स्थानीय व्यक्ति ने बरसात में लोक निर्माण विभाग की गलती से भारी नुकसान होने का अंदेशा जताते हुए विभाग के खिलाफ प्रदेश उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है। इस पर उच्च न्यायालय ने संबंधित विभाग से 24 जुलाई को जवाब तलब किया है।


ग्राम प



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10558454.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews