प्लाखी के घरों में जा घुसा खड्ड का पानी


बडूखर — बस स्टैंड प्लाखी के समीप भोग्रवां- प्लाखी-संजवां कृषि सेवा सहकारी समिति में बारिश का पानी घुस गया। बारिश से खड्ड का पानी बस स्टैंड से होता हुआ लोगों के घरों, दो आटा चक्कियों व आरे की मशीन में जा घुसा। इससे कई लोगों का कीमती सामान पानी से खराब हो गया। सहकारी समिति के अंदर रखा अनाज व अन्य सामान समिति के सचिव की होशियारी से खराब होने से बच गया। उन्होंने समय रहते पूरा सामान गाड़ी में भर कर स्थानीय व्यक्ति के घर रख दिया। बारिश से पूरे भवन की एक तरफ से नींव पानी के बहाब से बाहर निकल आई व पूरा भवन पानी से भर गया। इससे साथ लगते ग्राम पंचायत प्लाखी के भवन को भी खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि खड्ड जो कि सरकारी भूमि में बहती थी, उस पर स्थानीय लोगों ने कब्जा कर लिया है तथा नाला बंद कर दिया है, जिससे पानी लोगों के घरों में घुसा। इस संबंध में सहकारी समिति के इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह ने बताया कि भवन की सुरक्षा हेतु उनके पास बजट का कोई प्रावधान नहीं है। यदि समिति की कार्यकारिणी हमें लिखित प्रस्ताव भेजे तो हम संबंधित विभाग से बात कर सकते हैं। समिति के अध्यक्ष सुनील पाधा व सचिव सुभाष चंद का कहना है कि राजस्व विभाग के हल्का पटवारी व तहसीलदार समय रहते यदि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करने से रोकते तो यह समस्या उत्पन्न ही न होती।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%98%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%98%e0%a5%81%e0%a4%b8%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews