जागरण संवाद केंद्र, शिमला : भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश की रफ्तार थम गई। कई स्थानों पर बार-बार भू-स्खलन होने से कई मार्ग बाधित हो गए। मनाली-लेह मार्ग पर राहनीनाला के पास भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर घंटों बंद रहा। इसके अलावा मंडी-कुल्लू, मंडी-पालमपुर और मंडी-शिमला राजमार्ग भूस्खलन के कारण दो से तीन घटे बंद रहे तथा ठियोग-हाटकोटी सड़क मार्ग पर भी दिनभर वाहनों की आवाजाही बंद रही।
वहीं, मंडी जिले के लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोलंग में सोमवार को बादल फटने से कोलंग स्कूल भवन, एक
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10547771.html
Post a Comment