रामपुर बुशहर — आखिरकार रामपुर की सबसे दुर्गम पंचायत दरकाली के लिए सरकारी बस शुरू हो ही गई। सोमवार को इस पंचायत के लिए रामपुर डिपो प्रबंधन द्वारा टेस्टिंग के लिए बस भेजी गई, जिसे अब पास कर दिया गया है, अब हर रोज दरकाली के लिए दोपहर तीन बजे दरकाली के लिए बस रवाना होगी, जबकि अगले दिन तड़के सात बजे इस बस का वापसी का समय तय हुआ है। इस बस के लगने से दरकाली पंचायत के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। अभी भले ही पंचायत मुख्यालय तक बस नहीं जा पाएगी, लेकिन पंचायत के पहले गांव कुखी तक बस पहुंचना भी बड़ी बात मानी जा रही है। बताते चलें कि इस पंचायत को बस से जोड़ने का कार्य वर्ष 2007 से चला आ रहा है, लेकिन छह वर्ष बीत जाने के बाद भी दरकाली के ग्रामीणों का बस का सपना पूरा नहीं हो पा रहा था। वर्ष 2007 में इस सड़क का उद्घाटन मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह ने किया था, लेकिन उस समय बस आधा किलोमीटर दूरी भी तय नहीं कर पाई, जिसके बाद इस सड़क पर बस दौड़ाने का कार्यक्रम वर्ष 2012 में फिर से किया गया। इस बार बस कुखी गांव तक पहुंच तो गई, लेकिन बस के ड्राइवर ने इस सड़क की हालत देखकर बस को नियमित रूप से भेजने पर साफ इनकार कर दिया। सोमवार को दरकाली पंचायत के लिए पहली बार ट्रायल के तौर पर बस को रवाना किया गया। ग्रामीणों में एक बार फिर से खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन दिल में संशय बरकरार था कि कहीं इस बार भी नियमित बस सेवा में बाधा उत्पन्न न हो जाए, लेकिन सफलतापूर्वक यहां बस पहुंच गई। इसे लेकर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है। पंचायत प्रतिनिधियों ने कुखी से पुल तक सड़क की सोलिंग करने के अलावा दरकाली तक मार्ग निर्माण की मांग की है, ताकि पंचायत मुख्यालय को भी सड़क सुविधा से जोड़ा जाए।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%86%e0%a4%b0/
Post a Comment