जागरण संवाददाता, शिमला : प्रदेश में बढ़ रहे जाली करंसी के कारोबार ने व्यवसायियों व बागवानों के अलावा पुलिस की परेशानियां भी बढ़ा दी हैं। प्रदेश में छह माह के भीतर जाली करंसी के छह मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें कुल्लू, चंबा सिरमौर व ऊना जिलों में दर्ज मामले शामिल हैं। पुलिस ने दर्ज मामलों की जांच केंद्रीय इक्नोमिक इंटेंलीजेंस ब्यूरो (सीईआइबी) तथा नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) को सौंपी है। केंद्रीय जांच एजेंसियां जाली करंसी के बारे में शीघ्र ही जांच शुरू करेंगी।
कुल्लू के सेब उत्पादक
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10547756.html
Post a Comment