दिक्कत
एक वर्ष से नहीं लग पाए बिजली के मीटर
लोगों ने बोर्ड से की है मीटर लगाने की मांग
कृष्ण चंद राणा, पांगी
उपमंडल पांगी में जनजातीय लोगों की व्यथा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कहीं विभागों की लापरवाही तो कहीं में लोगों की अज्ञानता ऐसे माहौल को जन्म दे रही है। जिसके चलते यह कहना गलत नहीं होगा कि आजादी को बीते पैंसठ वर्ष के बाद भी लोगों का जीवन आज भी कबायली बना हुआ है।
घाटी की उदीण पंचायत में हालांकि पिछले वर्ष ही विद्युत विभाग द्वारा 11 केवी की सप्
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10595665.html
Post a Comment