आइएसबीटी से रानी झासी पार्क तक बनेगा रज्जू मार्ग : वीरभद्र सिंह

जागरण ब्यूरो, शिमला : शिमला शहर में यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने और पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए आइएसबीटी, टूटीकंडी से लिफ्ट और लिफ्ट से रानी झासी पार्क तक रज्जू मार्ग का निर्माण किया जाएगा। यह रज्जू मार्ग बिल्ट ऑपरेट एंड ट्रासफर (बीओटी) सार्वजनिक-निजी सहभागिता के आधार पर निर्मित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश अधोसंरचना विकास बोर्ड की उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए ने कहा कि लगभग तीन किलोमीटर लंबे इस रज्जू मार्ग की आरंभिक लागत लगभग 250



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10547762.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews