नशे पर अलख

करसोग — प्रदेश एंटी क्राइम ब्यूरो अध्यक्ष संजय कालिया के दिशा-निर्देश अनुसार उपमंडल करसोग में पुलिस प्रशासन तथा उपमंडलाधिकारी नागरिक विवेक चौहान के सहयोग से कार्यकर्ताओं द्वारा ठाकुरठाणा, महोग, पोखी, कुठेहड़ की पंचायतों में भांग उखाड़ते हुए नशा मुक्त समाज के प्रति समाज को जागरूक किया गया। एंटी क्राइम ब्यूरो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उत्तम चंद, प्रदेश सचिव लाभ सिंह, प्रेस सचिव हरीश कुमार, जिला मंडी सचिव महेंद्र कुमार, अमी चंद, प्रेम कुमार, भीम सिंह, गंगा सिंह, पवन कुमार ने जहा इस अभियान में भाग लिया, वहीं ठाकुरठाणा के प्रधान रोशन लाल ने भी इस कार्य में पूरा सहयोग दिया। एंटी क्राइम ब्यूरो प्रदेश सचिव उत्तम चंद धीमान ने कहा कि इस अभियान को करसोग के सभी पंचायतों व गांव को जागरूक करेंगे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%a8%e0%a4%b6%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%85%e0%a4%b2%e0%a4%96/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews