चुराह में तैयार होगी ट्राउट


तीसा — जिला चंबा की चुराह घाटी में भी अब ट्राउट फिश तैयार करने की दिशा में एक ग्रामीण ने कदम आगे बढ़ाया है। इसके तहत भंजराड़ू के सदरोड़ा में जन्म सिंह ने दो लाख की लागत से फार्म तैयार कर इसमें रेनबो ट्राउट फिश का बीज डाला है। मत्स्य विभाग द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के साधन से जोड़ने के उद्देश्य से मत्स्य पालन के लिए आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है। मत्स्य विभाग के अधिकारी किशोरी लाल ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि जन्म सिंह ने विभाग की योजना के तहत ट्राउट फिश फार्म तैयार किया है, जिसमें होली स्थित फार्म से रेनबो मछली का बीज यहां पर डाला गया है। उनका कहना है कि मौजूदा समय में प्रदेश में ट्राउट फिश की मार्केट में भारी मांग है और यह तीन सौ से साढे़ तीन सौ रुपए प्रतिकिलो मिलती है। उन्होंने बताया कि जन्म सिंह ने वर्ष 2012 में ट्राउट फिश फार्म तैयार करने की मुहिम शुरू की थी, जिसका कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरंभिक चरण में यहां पर दो हजार रेनबो ट्राउट फिश का बीज डाला गया है। मत्स्य विभाग के अधिकारी किशोरी लाल का कहना है कि मछली उत्पादन के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर जागरूकता शिविरों का भी आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि चुराह घाटी में भी ट्राउट फिश उत्पादन की अपार संभावनाए हैं। लिहाजा युवा इस कार्य के लिए आगे आएं तो उन्हें स्वरोजगार के साधन भी मिल सकेंगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a5%88%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be/

Post a Comment