नाहन — प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार केएस तोमर की तैनाती का न्यूज पेपर एसोसिएशन आफ इंडिया की नार्थ इकाई ने स्वागत किया है। इस नियुक्ति को एसोसिएशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का एक उचित कदम बताया है। एनएआई के उत्तरी भारत इकाई के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार केआर अरुण ने कहा कि लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पद एक गरिमापूर्ण पद के साथ-साथ राज्य में एक खास अहमियत रखता है। केएस तोमर को पत्रकारिता जगत का लंबा तुर्जबा है। उन्होंने कहा कि केआर अरुण ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के इस निर्णय का स्वागत किया तथा केएस तोमर को बधाई दी। केएस तोमर प्रदेश के पिछड़े जिला सिरमौर से संबंध रखने के बावजूद पत्रकारिता के क्षेत्र में पूरे उत्तरी भारत में अहम नाम कमा चुके हैं, अब केएस तोमर लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर बेहतरीन कार्य करेंगे। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया कि राज्य में कठिन भौगोलिक स्थिति में काम करने वाले पत्रकारों के हित में मीडिया पॉलिसी व मीडिया आयोग का गठन किया जाए।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%a4%e0%a5%8b%e0%a4%ae%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b6%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%9c-%e0%a4%aa/
Post a Comment