तीन दिन में दूर करो दिक्कतें

शिमला—वन एवं मत्स्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने शुक्रवार को वन विभाग को आदेश जारी किए हैं कि विभाग में आम लोगों की कठिनाइयों से संबंधित प्रार्थना पत्रों का निपटारा विभागीय स्तर पर तीन दिन के अंदर कर दिया जाए। उन्होंने विभाग को इन निर्देशों की कड़ाई से अनुपालना करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रार्थी को कोई कठिनाई आती है तो वह संबंधित उच्च अधिकारी को या उन्हें इसकी सूचना दे सकता है, ताकि संबंधित कर्मचारी, अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा सके। वन मंत्री को इस बारे में शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%a4/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews