घुमारवीं — उपमंडल की ग्राम पंचायत पंतेहड़ा के तहत पंतेहड़ा गांव में चोर एक मकान में राशन व रसोई गैस सिलेंडर चुरा ले गए। यही नहीं, चोरों ने रसोई में न केवल खाना खाया, बल्कि तीन किलो दूध भी चट कर गए। मकान मालिक सोमदत्त की शिकायत के आधार पर भराड़ी थाना पुलिस ने जायजा लेकर जांच आरंभ कर दी है। मकान मालिक सोमदत्त ने गुरुवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रात के समय जब सारा परिवार सो रहा था तो चोर घर में घुस गए और दाल व चावल और अन्य खाद्य सामग्री चोरी कर गए और रसोई गैस सिलेंडर को भी ले गए। उन्होंने बताया कि रसोई घर मंे शाम का बना खाना भी चोरों ने खाया है और तीन किलोग्राम दूध भी पी गए हैं। सुबह जब परिवार के लोग उठे और रसोईघर में गए तो यहां वहां बिखरा पड़ा सामान देख हक्के-बक्के रह गए और तत्काल सारे परिवार व आसपड़ोस के लोगों को चोरी की घटना बारे मंे बताया। सोमदत्त ने बताया कि भराड़ी पुलिस को भी सूचना दे दी गई थी। बहरहाल, पुलिस ने घटना का जायजा लेकर जांच कर शुरू कर दी है। चोरी की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि इलाके मंे दोबारा कभी भी ऐसी घटना न हो सके। गौरतलब रहे कि क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग सहम उठे हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%89%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%87/
Post a Comment