आई कार्ड में दिखेंगे गुरुजी!


चंबा — जिला चंबा के सीनियर सेकेंडरी और हाई स्कूलों में नौनिहालों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी आई कार्ड अनिवार्य कर दिया है। हाल ही में उपायुक्त चंबा ने इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग को आदेश जारी किए हैं। जिस पर आगामी कार्रवाई करते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दे दिए गए हैं। निर्देशों के तहत शिक्षकों को एक सप्ताह के भीतर इस दिशा में कदम उठा रिपोर्ट कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए हैं। उपनिदेशक उच्च शिक्षा विजय सिंह ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार जिला चंबा के स्कूलों में शिक्षकों के लिए भी आई कार्ड अनिवार्य कर दिए गए हैं। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपायुक्त चंबा ने इस बाबत उच्च शिक्षा विभाग को आदेश जारी कर कड़ाई से इसकी पालना करने को कहा है। बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में स्कूलों में मात्र विद्यार्थियों के लिए आई कार्ड की व्यवस्था है। लिहाजा यह पहला मौका है जब प्रशासन ने विभाग को शिक्षकों के भी आई कार्ड बनाने के आदेश जारी किए हैं। उपनिदेशक उच्च शिक्षा विजय सिंह ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उपायुक्त के आदेशों पर सभी स्कूलों के प्रमुखों को इस दिशा में कदम उठाने को कह दिया गया है। साथ ही एक सप्ताह के भीतर कार्यालय में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल जिला में अब गुरुजी आई कार्ड में नजर आएंगे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%86%e0%a4%88-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews