बारिश से जमकर भीगा चंबा


चंबा — जिला चंबा में लगातार 12 घंटों तक बरसे मेघों ने जून माह में ठंड का एहसास करवा कर रख दिया है। जिला मुख्यालय समेत विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार देर शाम से शुरू हुई बारिश का क्रम शनिवार को दोपहर बाद तीन बजे तक जारी रहा। अलबत्ता तेज हवाओं के साथ-साथ तापमान के भी लुढ़कने से जिला भर में ठंड महसूस की जा रही है, जबकि ऊपरी क्षेत्रों में लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं। हालांकि जिला चंबा में पिछले करीब एक सप्ताह से रुक-रुक कर बारिश होने का गर्म है और इस फेहरिस्त में जिला में दो बादल फटने की घटनाएं भी हो चुकी हैं। अलबत्ता मानूसन की दस्तक भर से जिला चंबा में जनजीवन पर भी काफी असर देखने को मिला है। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने राज्य भर में करीब एक सप्ताह तक रुक-रुक कर बारिश होने की भविष्यवाणी की है। लिहाजा इस मर्तबा भी मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकदम सटीक बैठी है और पिछले काफी दिनों से जिला चंबा में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। शनिवार की ही बात करें तो तड़के से दोपहर तीन बजे तक जिला के विभिन्न हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिसके चलते लोगों ने भी घरों में रुकना मुनासिब समझा। अलबत्ता चंबा शहर के बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा। जिला चंबा में पिछले दिनों पड़ रही प्रचंड गर्मी के चलते कई हिस्सों में पानी का जल स्तर कम हो गया था और सैकड़ों गांवों में पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे। लिहाजा हाल ही में हुई बारिश ने प्राकृतिक जल स्रोतों में नई जान फंूक दी है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b6-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews