जल्द निकालें रिजल्ट


चंबा — स्टूडेंट फेडरेशन आफ इंडिया ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम जल्द घोषित करने की मांग प्रमुखता के साथ उठाई है। इस सिलसिले में शनिवार को एसएफआई की एक अहम बैठक पीजी कालेज चंबा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष हेम शर्मा ने की। इस दौरान सदस्यों का कहना था कि बीए, बीएससी और बीकॉम कक्षाओं का अभी तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पाया है, जिसके चलते विद्यार्थियों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उनका कहना है कि एक तरफ विश्वविद्यालय प्रशासन फीस बढ़ाकर विद्यार्थियों को सहूलियत प्रदान करने के बड़े-बड़े दावे कर रहा है। बावजूद इसके अभी तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पाया है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि पीजी कालेज में संगठन द्वारा विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए लगाए गए मार्गदर्शन केंद्र में 200 से अधिक नए छात्रों का सहयोग किया है। उन्होंने बताया कि विवि प्रशासन द्वारा लागू की गई नई व्यवस्था के चलते नए विद्यार्थियों को दाखिले के दौरान समस्या पेश आ रही है। फिर भी संगठन से जुड़े लोग विद्यार्थियों की हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। बैठक में दिनेश कुमार, राकेश, लक्की, सुनील कुमार, हेम राज, उषा, जितेंद्र, काजल, शांता कुमार, प्रेम कुमार, अंजु, मीनाक्षी और अनु आदि ने उपस्थिति दर्ज करवाई।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%9f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews