बरमाणा — बीडीटीएस बरमाणा में चल रही अनियमितताओं और अव्यवस्था को लेकर गुरुवार को करीब तीन घंटे भारी हंगामा हुआ और सुबह आठ और दस बजे होने बाली डिमांड बंद रही। सैकड़ों की संख्या में आपरेटर अपनी गाडि़यां लगवाने के लिए सुबह आठ बजे की डिमांड में आने शुरू हो गए थे। डिमांड न होने के कारण पुकार हाल में जमकर हंगामा हुआ। आपरेटरों का कहना था कि बुधवार को एसीसी कंपनी के सीडीएस विभाग के एक एग्जीक्यूटिव अधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बीडीटीएस के एक कर्मचारी से कंपनी के गेट के पास दफ्तर से करीब एक सौ गाडि़यों के गेट पास उठा लिए और रद्द करके दे दिए। इससे जो भी गाड़ी सीमेंट भराई के लिए जाती थी। वह वापस आ रही थी। अहम बात यह है कि पिछले दो दिनों से सीमेंट लोडिंग के लिए गाडि़यों की करीब एक किलोमिटर से अधिक लाइन लगी थी और कंपनी गेट के अंदर कछुआ चाल से सीमेंट भराई की जा रही है। फैक्टरी के अंदर रोजाना की के मुकाबले पिछले तीन दिनों से बहुत ही कम मात्रा में गाडि़यों को भेजा जा रहा था, जिससे भूखे-प्यासे ड्राइवरों को दिन भर सड़क पर ही खड़े रहना पड़ा था। बीडीटीएस प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पूर्व उपप्रधान नंदलाल ठाकुर, आपरेटर कमल किशोर, सीताराम ठाकुर, जीतराम दुर्वासा, प्रदीप गौतम, दौलतराम ठाकुर आदि ने कहा कि कंपनी के सीडीएस विभाग के कर्मचारी ने तानाशाही दिखाते हुए करीब एक सौ गाडि़यों के गेट पास कैंसिल करके गाडि़यों को खड़े रखा, जिससे आपरेटरों को भारी नुकसान हुआ है और उसकी भराई एसीसी कंपनी करे। इन्होंने हैरानी जताई है कि बीडीटीएस कार्यकारिणी का कोई भी सदस्य बरमाणा में सुबह नहीं आता, जिससे आपरेटरों में भारी रोष है। डिमांड बंद रहने से सैकड़ों आपरेटर सुबह से ही बीडीटीएस कार्यकारिणी को कोसते रहे।प्रबंधन समिति सदस्य एवं पूर्व महासचिव शमशेर गौतम ने कहा कि हिमाचल सहित पंजाब के डंपों पर गाडि़यां पांच-छह दिनों तक नहीं उतर रही है और कार्यकारिणी मात्र तमाशा देख रही है। केवल कार्यकारिणी व उनके चेहतों की गाडि़यां ही उतारी जा रही हैं। आपरेटरों का कहना है कि सभा में अव्यवस्था का बोलबाला है और आम आपरेटर पिसे जा रहे हैं। वरिष्ठ आपरेटर प्रदीप गौतम, दौलतराम ठाकुर, जीतराम दुर्वासा का कहना है कि कीरतपुर में नरेश कंपनी के सीमेंट डंप पर मल्टीएक्शन गाडि़यों को नहीं उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें बीडीटीएस कर्णधारों को साजिश साफ झलक रही है। आपरेटरों का कहना है कि सभा का अस्तित्व खतरे में पड़ता नजर आ रहा है। यह पहला अवसर है कि पुकार हाल में सैकड़ों की संख्या में आपरेटरों ने हंगामा किया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a4%82/
Post a Comment