मैगल नाले में कार गिरी, वृद्ध की मौत

संवाद सहयोगी, पद्धर : मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैगल के समीप एक कार खाई में लुढ़क गई। हादसे में कार में सवार वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान ईश्वर दास (62) पुत्र किशन चंद निवासी महेड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। महेड़ निवासी ईश्वर दास की शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई। वह अकेले अपनी कार (एचआर-4सी-8215) में स्वास्थ्य जांच के लिए मंडी जा रहे थे। इस बीच मैगल गोसदन के सामने वाली ढाक से उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नी



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10517416.html


Post a Comment