ऊना में महाराणा प्रताप को नमन


ऊना — समाज और राष्ट्र के लिए बलिदान करने वालों को समाज सदैव नमन करता है। यह बात मंगलवार को स्थानीय टाउनहाल में अखिल भारतीय राजपूत क्षत्रिय महासभा एवं ब्राह्मण सभा के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित महाराणा प्रताप के 474वें जन्मोत्सव पर बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कही। महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि हिमाचल में क्षत्रिय राजपूत सभा और ब्राह्मण सभा मिलकर अपने पूर्वजों के समारोह मना रहे हैं तथा इकट्ठे मिलकर समाज के निमित कार्य करने को कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि राजपूत समुदाय का राष्ट्र के लिए बलिदानी इतिहास गौरवमयी है। राजपूत समाज सदा दूसरे समुदायों तथा कमजोर वर्गों की रक्षा के लिए ही लड़े और मरे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में यह दोनों वर्ग समाज के बृहद हितों तथा परस्पर सद्भाव के लिए मिलकर काम करेंगे ऐसा उन्हें भरोसा है। राजेंद्र राणा ने कहा कि राजपूत तथा ब्राह्मण सभा द्वारा आरक्षण के विरोध में अभिव्यक्त भावनाओं की कद्र करते हुए वह इस अभिमत के हैं कि आरक्षण किसी भी वर्ग के उन परिवारों को ही मिलना चाहिए जो कि निर्धनता के दायरे में आते हैं। इससे पूर्व मुख्यातिथि को शाल, टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके राजपूत सभा हिमाचल प्रदेश के प्रधान ठाकुर सर्वजीत सिंह तथा अखिल भारतीय राजपूत महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद मेजर जनरल सेवानिवृत्त विक्रम सिंह ने सम्मानित किया। पूर्व सैनिक वेलफेयर कारपोरेशन के सीएमडी मेजर जनरल विक्रम सिंह ने भरोसा जताया कि इस समारोह में राजपूत समुदाय तथा ब्राह्मण सभा द्वारा संयुक्त रूप से जो मुद्दे तथा प्रस्ताव पारित हुए हैं। उन्हें हिमाचल सरकार तक संपे्रेषित करने में विधायक राजेंद्र राणा संगठन की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने वर्षों से लंबित चली आ रही उनकी मांग को स्वीकार करते हुए पहली बार महाराणा प्रताप जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित किया है, जिसके लिए उनका वह आभार व्यक्त करते हैं। समारोह में हिमोत्कर्ष के प्रदेशाध्यक्ष कुंवर हरि सिंह, हरमेश सिंह राणा, विकास डढवाल, विमल पटियाल, कै. श्रीराम, राजपूत सभा के जिलाध्यक्ष सीता राम ठाकुर ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए तथा महाराणा प्रताप को श्रद्धांजली भेंट की।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%8a%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews