नई ओपीडी में मरीजों की मारामारी


ज्वालामुखी —सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्वालामुखी जो बस अड्डे के पास से यात्री निवास में स्थानांतरित किया गया है, इसमें सोमवार को पहले दिन वहां पर ओपीडी की शुरुआत हुई। इसमें 250 के करीब मरीजों ने अपनी सेहत की जांच करवाई। डा. सतिंद्र वर्मा व डा. पवन शर्मा ने सोमवार को ओपीडी में मरीजों की सेहत की जांच की और उनको एहतियात आदि बरतने की सलाह दी। अभी तक अस्पताल में कई प्रबंध करने शेष हैं, परंतु फिर भी व्यवस्था की जा रही है। मरीजों को मुख्य रूप से अभी तक केवल बेड आदि की समस्या आ रही है, क्योंकि अभी तक बेड आदि किसी हाल में नहीं लगाए जा सके हैं, परंतु फिर भी अस्पताल का स्टाफ व्यवस्था जुटाने में लगा हुआ है। डा. सतिंद्र वर्मा ने इस संदर्भ में कहा कि सरकार के निर्देश पर यात्री निवास में मरीजों की सेहत की जांच ओपीडी में की जा रही है। अभी तक कुछ और दिन पूरी तरह से व्यवस्थित हो जाने को लगेंगे। उसके बाद स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी। सोमवार को कुछ मरीज व्यवस्था को लेकर परेशान भी नजर आए। उनका कहना था कि उनको बेड नहीं मिल रहा है, जबकि मरीज को आराम की सलाह दी गई है। कमल चौधरी ने कहा कि अस्पताल बदलने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए थी, पहले व्यवस्था कर लेनी चाहिए थी, उसके बाद ही स्थानांतरण करना चाहिए था। वहीं मुंशी राम, नीरज शर्मा, अजय कुमार बबलू, रंगी राम, मेला राम, अशोक बबलू, प्रदीप कुमार, सचिन ठाकुर आदि ने कहा कि अस्पताल बदलने का कई पंचायतों के लोगों ने जोरदार स्वागत किया है। यह एक साहसिक व ऐतिहासिक निर्णय है, जो जनता के हित में है। रोगी कल्याण समिति के सदस्य विजेंद्र शर्मा ने स्वयं नए अस्पताल में सामान को सैट करवाया और मरीजों को कई बातों की जानकारी देकर उनकी मदद की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के फैसलों को लोग कुछ समय के बाद तारीफ करते हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%a8%e0%a4%88-%e0%a4%93%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews